मेरे कुछ सवाल       Mere Kuchh Savaal       मेरे कुछ सवाल       Mere Kuchh Savaal       मेरे कुछ सवाल       Mere Kuchh Savaal       मेरे कुछ सवाल       Mere Kuchh Savaal       मेरे कुछ सवाल       Mere Kuchh Savaal      
मेरे कुछ सवाल थे तुमसे, फुरसत मिले तो जवाब दे देना...
और अगर कुछ लेना बाकी हो मुझसे, तो जान बची है वो भी ले लेना।
जब तुमने कहां मुझसे चलो अब अलग होते है, तुम्हारे लिए तुम्हारे विचार नेक थे...
में पूछता हूं तुमसे, कि पूछो खुदसे तुम्हारे मन में क्या उससे पहले हम एक थे???
मेरे कुछ सवाल थे तुमसे...
मैं आज फिर टूटा, शायद टूटना मेरा नसीब था...
मैं पूछता हूं तुमसे, क्या तुम्हारे लिए सच में तुम्हारे करीब था???
मेरे कुछ सवाल थे तुमसे...
मैने सुना कि तुम अब खुश हो...
तुम अब खुश हो मेरे ना होने से...
में पूछता हूं तुमसे, कहां गई वो बात, जब तुम कहती थी, मुझे दर्द होता है तुम्हारे रोने से???
मेरे कुछ सवाल थे तुमसे...
तुमने बड़ी आसानी से केह दिया की मेरा कोई अस्तित्व नहीं है तुम्हारे किसी कोने में...
में पूछता हूं तुमसे, इतना ज्यादा दर्द हुआ तुम्हे मेरा बोझ ढोने में???
मेरे कुछ सवाल थे तुमसे, फुरसत मिले तो जवाब दे देना...
और अगर कुछ लेना बाकी हो मुझसे, तो जान बची है वो भी ले लेना।
- भव्य कुमार जैन